Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित होटल एबी पैलेस में घटी. गोली चलाने वाला जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष अनिता सिंह का पति टुनटुन सिंह बताया जाता है. मरने वाले का नाम विक्रम है जो टुनटुन सिंह के यहां हाईवा चलवाता था. टुनटुन सिंह आयरन ओर का कारोबार भी करता है.
पैसे को लेकर बकझक हुई और फिर फायरिंग कर दी
जानकारी के अनुसार टुनटुन सिंह ने जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित अपने होटल में विक्रम सिंह को बुलाया था. विक्रम भी होटल मालिक है. वहां दोनों ने साथ में शराब पी. इसके बाद दोनों में पैसों को लेकर बकझक होने लगी. जानकारी के अनुसार इसी बीच टुनटुन सिंह ने अपनी रिवाल्वर से विक्रम के ऊपर गोली चला दी. बताया जाता है कि टुनटुन सिंह ने अपनी साइलेंसर लगी रिवाल्वर से दो गोलियां चलायीं. गंभीर रूप से घायल विक्रम को टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद टुनटुन सिंह अपनी कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने इस सिलसिले में होटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. टुनटुन सिंह की तलाश की जा रही है.
Leave a Comment