Search

हुसैनाबाद : मणिपुर की घटना को लेकर राजद का कैंडल मार्च समेत 4 खबरें

Hussainabad, Palamu :  मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के विरोध में राजद नेताओं ने हुसैनाबाद बाजार में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. कैंडल मार्च हुसैनाबाद शहर के गांधी चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, अंबेडकर चौक होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा. इस दौरान दोषियों को फांसी दो, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह इस्तीफा दो सहित कई नारे लगाए गए. कैंडल मार्च का नेतृत्व राजद के प्रदेश महासचिव रवि कुमार यादव, वरिष्ठ राजद नेता रामजनम सिंह, राज अली, राजद नेता सह हुसैनाबाद नगर अध्यक्ष शशि कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सुधेश्वर राम ने किया. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-3-news-including-protest-against-manipur-violence/">लातेहार

: मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन समेत 3 खबरें

घटना देश के लिए शर्मनाक : शशि कुमार

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शशि कुमार ने कहा कि मणिपुर की घटना दिल दहला देने वाली है, जो देश के लिए शर्मनाक है. वहीं राजद के युवा नेता रवि कुमार यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देते हैं लेकिन देश में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कुर्सी से चिपके हुए हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि इस घटना के प्रति गम्भीर नहीं हैं. राजद इस घटना में शामिल सभी दोषियों को चिन्हित कर फांसी देने की मांग करती है. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता रामजन्म सिंह,विनय सिंह यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, भरत पासवान,विमलेश पासवान,चंदन बैठा,अशोक यादव,राम लखन सिंह यादव, पवन चौधरी, सुरेंद्र चौधरी,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. दूसरी खबर

मुहर्रम पर्व को लेकर महुडंड ओपी में शांति समिति की बैठक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ttt-5.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> Hussainabad, Palamu :  हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड ओपी में मुहर्रम पर्व को लेकर ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक ने दोनों समुदाय के लोगों से कहा कि आपसी मिलत के साथ मुहर्रम पर्व को सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. जिस तरह महुडंड पंचायत वासी सभी त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण मनाया करते हैं, उसी तरह इस वर्ष भी मुहर्रम पर्व सभी लोग मिल जुलकर मनाएंगे. इसे भी पढ़ें :लगातार.इन">https://lagatar.in/saajan-in-and-shubham-sandesh-organize-sawan-mahotsav-khushi-kumari-miss-and-sarita-demta-mrs-sawan-queen/">लगातार.इन

और शुभम संदेश ने सावन महोत्सव का किया आयोजन, खुशी कुमारी मिस और सरिता डेमता मिसेज सावन क्वीन बनीं (देखें तस्वीरें)
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ppp-2-2.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

मौके पर ये रहे मौजूद

शांति समिति के बैठक के दौरान मौके पर ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक के साथ एएसआई संतलाल राम, पूर्व मुखिया विजय प्रसाद यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर ठाकुर, पंचायत स्वयं सेवक मसउद आलम, शिक्षक अकबर अंसारी, बलराम रवि,समाज सेवी विनय परहिया व बीरबल परहिया, विनोद परहिया,तौहीद अंसारी,लखन यादव, सत्येन्द्र यादव, सुरेश यादव, प्रवेश यादव, डीलर मो.ईरफान,जहांगीर अंसारी, अनवर अंसारी, युसूफ अंसारी, अहमद रसूल अंसारी,वसीम अकरम,नुमान अंसारी,वसीर आलम, हफीज़ अंसारी, आरिफ अंसारी आदि समेत दोनों समुदाय के कई लोग मौजूद थे. तीसरी खबर

बिजली चोरी के आरोप में 6 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

Hussainabad, Palamu :  हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. छह लोग बिजली का वैध कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद बिजली का उपयोग कर रहे थे. मामले में जेबीवीएनएल के पदाधिकारियों ने छह लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. सभी छह लोगों पर 78 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें कामरान खान, सुलेमान अंसारी, अंबिका पाल, तपेश्वर पाल, अनिल प्रजापति और परशुराम सिंह शामिल हैं. बकायेदारों को बिजली भुगतान करने की हिदायत दी गई. चौथी खबर

तेजस्वी परियोजना के तहत लड़कियों को दिया गया प्रशिक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ssss-13.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Hussainabad, Palamu :  महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा तेजस्विनी परियोजना के तहत लड़कियों को प्रशिक्षण दिया गया. पढ़ाई लिखाई छोड़ कर घर बैठे लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत सभी को उद्योगिनी संस्था के द्वारा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिये गये. ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी कई लड़कियां मशरूम का व्यवसाय भी शुरू कर चुकी हैं. आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही हैं. मौके पर रिसोर्ट शिक्षक बीआरसी हुसैनाबाद रणविजय सिंह, विनोद कुमार, डीपीएम उद्योगिनी पुनीत ओझा, केंद्र प्रबंधक देवव्रत कुमार, साकेत कुमार ,रितिक शुक्ला ,मशरूम ट्रेनर रिया पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp