Search

हुसैनाबाद: बारिश होने से फसल को नुकसान, किसान परेशान

Piyush Panday Hussainabad (Palamu): लगातार दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बुंदा-बांदी से किसानों को फसल के नुकसान की चिंता सताने लगी है. एकाएक बदले मौसम से ठंड की ठिठुरन के साथ लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी उन किसानों की है, जो पूंजी लगाकर खेती में लगे हैं. कई दिनों से खेत में पानी है. इससे खेत में लगे आलू, मटर और अरहर जैसी कई सब्जी की खेती की नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है. बारिश खुलने के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. जिससे आलू की खेती में पाला मारने की चिंता किसानों को सता रही है. इसे भी पढ़ें-  प्राइमरी">https://lagatar.in/promotion-of-120-teachers-working-in-primary-schools-and-service-confirmation-of-144/">प्राइमरी

स्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन         

जंगली जानवर से भी नुकसान

बता दें कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सोन व कोयल तटवर्ती इलाके में दंगवार से कादल कुर्मी तक लगभग 50 किलोमीटर की परिधि में किसान आलू की खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं. किसानों कहना है कि महंगे दामों में आलू के बीज लेकर बड़ी उम्मीद के साथ खेतों में लगाये थे. एक पखवारा के अंदर ही आलू की उपज बाजारों में आ जाएगी. बारिश ने सब पर पानी फेर दिया. एक तरफ मौसम की मार है तो दूसरी तरफ जंगली जानवर व नील गाय भी फसल को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं. नील गाय आलू के खेतों पहुंचकर फसल को बर्बाद कर देते हैं. इसे भी पढ़ें-  PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार           
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp