स्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन
जंगली जानवर से भी नुकसान
बता दें कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सोन व कोयल तटवर्ती इलाके में दंगवार से कादल कुर्मी तक लगभग 50 किलोमीटर की परिधि में किसान आलू की खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं. किसानों कहना है कि महंगे दामों में आलू के बीज लेकर बड़ी उम्मीद के साथ खेतों में लगाये थे. एक पखवारा के अंदर ही आलू की उपज बाजारों में आ जाएगी. बारिश ने सब पर पानी फेर दिया. एक तरफ मौसम की मार है तो दूसरी तरफ जंगली जानवर व नील गाय भी फसल को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं. नील गाय आलू के खेतों पहुंचकर फसल को बर्बाद कर देते हैं. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFIसुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment