Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद अनुमंडल के पतराखुर्द पंचायत में एक लाभुक ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की निकासी की शिकायत की है. मामला पतराखुर्द के संढा गांव की है. लाभुक लक्ष्मीणिया देवी ने हुसैनाबाद बीडीओ को आवेदन देकर पीएम आवास की राशी दूसरे के खाते के माध्यम से एक लाख 25 हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत की है. महिला ने आवेदन में कहा है कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ की राशि स्वीकृत थी. इसकी संख्या जेएच 1142956 वर्ष 2020-21 था. इसमें मेरा आवास बना नहीं और पैसे की निकासी हो गयी. पूरी राशि 1.30 लाख है. इसमें 1.25 लाख की निकासी हो गई. साथ ही मेरे नाम से जॉब कार्ड द्वारा 5400 रुपए की भी निकासी की गई है. इसका मुझे पता भी नहीं है. लाभुक के पति बालेश्वर डोम ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक की मिलीभगत से हुआ है. यह जांच का विषय है.
इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर
और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं न्याय दिलाने की मांग
महिला ने कहा कि कई बार आवास के लिए पंचायत मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक चक्कर लगायी. लेकिन अब तक न तो लाभ मिला और न ही मेरे नाम पर निकासी की गई पैसे की जांच की जा सकी है. महिला ने यह भी कहा कि पीएम आवास योजना के नाम पर मुखिया से लेकर प्रखंड में बैठे पंचायत सेवक की मिलीभगत से मेरे नाम के पैसे की निकासी कर बंदरबांट की गई है. महिला ने इसे लेकर पलामू के उपायुक्त के साथ-साथ पलामू उप विकास आयुक्त को पत्र देकर जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- मोदी,">https://lagatar.in/modi-is-caught-between-rakesh-tikait-and-satyapal-malik/">मोदी,
राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment