Search

हुसैनाबाद: दंगवार सलिमा पथ अधूरा, ग्रामीणों ने की इसे पूरा करने की मांग

Piyush Panday Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद के दंगवार-सलिमा पथ अधूरा होने से आवागमन मुश्किल हो गया है. इससे इलाके के कई गांव के लोग परेशान हैं. उन्होंने इसे पूरा करने की मांग की है. बता दें कि झारखंड सीमा पर स्थित दंगवार भाया बेलबीघा चौखंडी सलिमा पथ अधूरा पड़ा है. सड़क पर बिखरे मैटेरियल से प्रतिदिन दुर्घटना घट रही है. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है. सलिमा गांव सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे सड़क पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. झारखंड-बिहार सीमा के दंगवार से नावाडीह स्टेशन तक जाने के लिए यह मुख्य रास्ता है. इसे भी पढ़ें- दशकों">https://lagatar.in/decades-later-modi-government-was-stunned-by-the-mention-of-do-hindustan-in-parliament/">दशकों

बाद संसद में दो हिंदुस्तान के उल्लेख से बौखलायी मोदी सरकार       
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सांसद को सूचित किया. लेकिन अब तक किसी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. रात में अगर अचानक किसी की तबीयत खराब हो जाये तो उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि अविलंब दंगवार भाया बेलबीघा, चौखंडी-सलिमा पथ का निर्माण नहीं कराया गया तो इस क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. इसकी सारी जवाबदेही अनुमंडल प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि की होगी. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp