Search

हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले

Hyderabad : हैदराबाद में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है. हैदराबाद के बोयागुड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गयी. जिसकी चपेट में आने से 11 मजदूरों की मौत हो गयी. मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले बताये जा रहे है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - पूर्णिया">https://lagatar.in/purnia-fire-broke-out-in-plywood-factory-10-fire-tenders-engaged-in-extinguishing/">पूर्णिया

: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों काबू पाने में जुटी

सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे 

बताया जा रहा जिन मजदूरों के जलने से मौत हुई है. वो सभी कबाड़ गोदाम में ही काम करते है.और घटना के समय काम में लगे हुए थे. हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है. इन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता पुलिस लगा रही है. इसे भी पढ़ें - लगातार">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-increased-for-the-second-consecutive-day-fuel-became-costlier-by-80-paise-in-ranchi-petrol-crossed-100/">लगातार

दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे महंगे हुए ईंधन, रांची में पेट्रोल 100 के पार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp