Ranchi : शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन दशरथ गागरई ने हॉस्पिटल निर्माण का सवाल उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रघुवर काल में हॉस्पिटल निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण को दे दिया गया था. अब स्वास्थ्य विभाग खुद हॉस्पिटल बनाएगा.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी गंभीरता से काम कर रहे हैं. खुद आला पहनने की जरूरत पड़ गई है. अमित महतो के सवाल पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि जंगली जानवरों से जान गंवाने के एवज में मिलने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाना संभव नहीं है. 15 मई 2023 को ही नई दर लागू हुई है.
हाईकोर्ट का आदेश आने के 15 दिन के अंदर बालू घाटों का टेंडर हो जाएगा शुरू
सत्येंद्रनाथ तिवारी के सवाल पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश आने के 15 दिनों के अंदर बालू घाट का टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. कैटेगरी वन के 374 घाटों से 100 रुपए एक ट्रैक्टर बालू मिल रहा है.
कैटेगरी टू के 444 बालू घाटों पर हाइकोर्ट पेसा कानून नहीं होने के कारण रोक लगा रखा है. सुरेश बैठा के सवाल पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सेंसस का काम होने के बाद ही कांके और पिठोरिया को प्रखंड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों पर एक महीने के अंदर कार्रवाई
जनार्दन पासवान के सवाल पर संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि फेक बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट विनाशकारी अपराध है. चतरा में 15835 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए हैं.
सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जिन आवेदकों ने फर्जी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. एक महीने के अंदर सभी को पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
जयराम महतो के सवाल पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ रिक्त पदों को भरेगी. फिलहाल नौ नियुक्तियों में सीबीआइ जांच चल रही है.
सभी जिलों व प्रखंडों में बनेगी निगरानी समिति
प्रदीप यादव के सवाल पर खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2.60 करोड़ लाभुक हैं. टू जी के जगह फोर जी पोश मशीन लगाया जाएगा. जिससे लोगों को सही तरीके अनाज मिलेगा. 25 हजार पीडीएस की दुकानें हैं.
सभी जिलों और प्रखंड स्तर पर निगरानी समिति बनाएंगे. नवीन जायसवाल ने कहा कि बिरसा चौक व आस-पास के क्षेत्रो में 300 से 400 घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. वे टेंट लगाकर रह रहे हैं. उनकी सूची लेकर लाइट हाउस में घर उपलब्ध कराएं.
इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि भूमिहीनों को बसने के लिए भू राजस्व विभाग पट्टा आवंटित करता है. राजेश कच्छप ने कहा कि सादा पट्टा पर सीएनटी जमीन बेचा जा रहा है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पिछड़ों के साथ हो रहा घोर अन्याय
देवेंद्र कुंवर ने कहा कि संताल के छह जिलों में आरक्षण घटा दिया गया है. पिछड़ों के साथ घोर अन्याय हो रहा है. इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि कोर्ट के निर्णय के आलोक में ये स्थिति हुई है. 77 फीसदी आरक्षण करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया.
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पिछड़ों का आरक्षण शून्य है वे भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. संजीव सरदार ने कहा कि भूमिज भाषा को विलोपित कर दिया गया है. प्रतियोगी परीक्षाओं में इसे पुनः शामिल किया जाए. पहले जेटेट और वन रक्षी परीक्षा में भूमिज भाषा शामिल थी.
इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर गंभीर है. विचार करेगी. कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने ओबीसी आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने की मांग की. भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया. फाइल विधानसभा से होते हुए राजभवन गई. इसके बाद फाइल कहां गई पता नहीं.
बाबूलाल मरांडी ने 27 फीसदी से 14 फीसदी किया था. समीर मोहंती ने मांझी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की. निशत आलम ने कहा कि बड़हरवा को पाकुड़ जिला में शामिल किया जाए. मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
विस्थापन एक्ट में सुधार हो
रौशनलाल चौधरी ने कहा कि विस्थापन एक्ट में सुधार होना चाहिए. इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि विस्थापन आयोग विस्थापितों और सरकार के बीच सेतू का काम करेगा. फिलहाल आयोग काम शुरू करने जा रहा है. मंजू कुमारी के सवाल पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जमुआ में कृषि विश्वविद्यालय की जरूरत नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment