- झारखंड आगे बढ़ेगा, तो हमारे राज्यवासी भी आगे बढ़ेंगे
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि युवा झारखंड को अग्रणी राज्य बनाने के सपने लेकर दावोस आया हूं. हमारे पुरखों और बाबा दिशोम गुरुजी के सपनों को पूरा करने के लिए मैं यहां वैश्विक मंच में अपने राज्य की तरफ से आया हूं.
पहले दिन विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बहुत सकारात्मक बैठकें हुई. झारखंड आगे बढ़ेगा, तो हमारे राज्यवासी भी आगे बढ़ेंगे. इसी कड़ी में दावोस विश्व आर्थिक मंच पहुंच रहा हूं.
आशा है आज के दिन भी झारखंड में निवेश की संभावनाओं पर कई ग्लोबल लीडर्स से विस्तृत चर्चा होगी. विश्व आर्थिक मंच ने कल दावोस में मुझे व्हाइट बैज का जो सम्मान दिया है वो वास्तव में मेरे राज्यवासियों का सम्मान है, मेरे झारखंड का सम्मान है. आप सभी राज्यवासियों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई और जोहार.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment