Search

समिति के एक सदस्य के रूप में ही खुद को देखती‌ हूं : अन्नपूर्णा देवी

Koderma: कोडरमा के अड्डी बंगला स्थित रवीन्द्र भवन में बांग्ला नववर्ष कार्यक्रम संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम झारखंड बंगाली समिति कोडरमा शाखा ने आयोजित किया था. कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर अधीर कुमार विश्वास, सुधन्य घोष, दाशरथी बनर्जी और मंजू सामंता ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. संस्था के अध्यक्ष उत्पल सामंता ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करती आ रही है. कोरोना महामारी के कारण लगातार दो वर्षों तक गतिविधि कुछ धीमी पड़ी थी. जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जाएगी समिति अपना उत्तरदायित्व का निर्वाहन करती रहेगी. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मैं समिति के एक सदस्य के रूप में ही अपने आप को देखती‌ हूं. आपके बीच की ही हूं. कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्ष इंद्रानी सामंत और डॉ सीमा विश्वास भी मौजूद थीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की `एसो हे बैशाख` संगीत पर स्थानीय नृत्यांगना सुलग्ना राय के नृत्य से हुई. उसके बाद कोलकाता से आए शुभदीप नाग और उनकी टीम ने देर रात तक संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग   
धन्यवाद ज्ञापन सचिव उत्तम चटर्जी ने दिया. मंच का संचालन संदीप मुखर्जी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप चटर्जी, आलोक सरकार, अशोक दास गुप्ता, विमल चटर्जी, उत्तम दास पाल, विद्युत चटर्जी, अचिंत्य राय चौधरी, डॉक्टर ओमियो विश्वास, भ्रमर राय और देवाशीष राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में जूही दासगुप्ता, चंद्रानी सरकार, बाणी चटर्जी, बलाका दासगुप्ता, सुजाता गांगुली, कस्तूरी चटर्जी, सोमा सरकार, विपुल गुप्ता, अनूप सरकार, जयंत मजूमदार, चित्रा चटर्जी, मिली मित्रा, बनानी घोष, इंद्रानी मुखर्जी, अनूप चटर्जी, सोमा चटर्जी, तन्मय बनर्जी, अरूप मित्रा और तनुश्री सरकार मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-   तीसरा">https://lagatar.in/the-third-world-war-has-started-the-western-countries-want-to-erase-the-name-of-russians-from-the-earth/">तीसरा

विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं…  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp