राजीव अरुण एक्का को सदस्य राजस्व पर्षद का अतिरिक्त प्रभार
Ranchi: राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. वहीं राजीव अरूण एक्का को सदस्य राजस्व पर्षद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अविनाश कुमार अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग के साथ गृह विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में हैं. वहीं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग रांची के पद पर पदस्थापित राजीव अरुण एक्का को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सदस्य राजस्व परिषद झारखंड रांची का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजीव अरुण एक्का अपर मुख्य सचिव कल्याण विभाग के भी प्रभार में रहेंगे. कार्मिक विभाग ने गुरुवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिया. इसे भी पढ़ें- ED">https://lagatar.in/ed-raid-case-total-cash-of-rs-36-99-lakh-recovered-21-cartridges-found-from-sahibganj-dcs-premises/">EDरेड मामला, कुल 36.99 लाख कैश बरामद, साहिबगंज डीसी के ठिकानों से मिले 21 कारतूस [wpse_comments_template]