: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ रवाना
इन IAS अधिकारियों को मिला जिला
-ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को रांची -वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को धनबाद -खाद्य, सावर्जनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव हिमानी पांडे को पूर्वी सिंहभूम -वाणिज्य कर विभाग के सचिव आराधना पटनायक को गुमला -राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के.के सोन को हजारीबाग -पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को बोकारो एवं लातेहार -उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल कुमार पुरवार को गोड्डा -योजना एवं विकास विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को कोडरमा एवं गिरिडीह -पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन को देवघर एवं जामताड़ा -परिवहन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को साहिबगंज -कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी को पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा -श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विभाग के सचिव प्रवीण को सरायकेला खरसांवा एवं चतरा -जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को दुमका एवं पाकुड़ -अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव श्रीनिवासन को रामगढ़ -महिला, बाल विकास विभाग के सचिव कृपानंद झा को पलामू एवं गढ़वा -पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव मनोज कुमार को खूंटी -सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के सचिव विप्रा भाल को लोहरदगा इसे भी पढ़ें –कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-hospital-sealed-operator-and-doctor-absconding-after-death-of-female-patient/">कोडरमा: महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल सील, संचालक और डॉक्टर फरार

Leave a Comment