Ranchi : पूजा सिंघल प्रकरण मामले में ईडी की जांच लगातार जारी है. इसी दौरान सोमवार को ईडी में प्रेम प्रकाश को तलब किया है. जिसके बाद एयरपोर्ट्स रोड स्थित ईडी ऑफिस में प्रेम प्रकाश से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर छापेमारी होने के बाद उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पढ़ें – झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य प्रभावित, बालू के किल्लत के कारण नहीं बन पा रहा गरीबों का आशियाना
इसे भी पढ़ें – बिहार- झारखंड के टॉप नक्सलियों में एक मिथिलेश मेहता से एनआईए कर रही पूछताछ
कई ठिकाने पर ईडी ने की थी छापेमारी
ईडी ने बीते 25 मई को प्रेम प्रकाश के रांची में तीन, बिहार के पटना व सासाराम व उत्तर प्रदेश के बनारस में छापेमारी की थी. रांची में अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर में फिरायालाल नेक्सट के समीप स्थित कार्यालय व हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास में ईडी की छापेमारी देर रात तक जारी रही थी. अरगोड़ा चौक के समीप स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802 में ताला लगा हुआ था. जिसे दंडाधिकारी की मौजूदगी में ईडी के अधिकारियों ने ताला तोड़कर तलाशी ली है. यहां से भारी मात्रा में लेन-देन से संबंधित दस्तावेज हाथ लगे थे.
इसे भी पढ़ें – HTC मार्केट में फिर करेगी वापसी, 28 जून को लॉन्च होगा पहला मेटावर्स फोन