LagatarDesk : ऑनलाइन धोखाधड़ी की समस्या अब आम हो गयी है. आये दिन ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें आती रहती हैं. अकसर लोग लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवां देते हैं. अब तो बड़ी-बड़ी संस्थाएं भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो रही हैं. साइबर अपराधियों ने अब क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी (ICC) को ही अपना निशाना बना लिया. आईसीसी को 20 करोड़ का चूना लगा है. इसको लेकर आईसीसी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. (पढ़ें, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात ठप)
A “Jamtara” has happened with the International Cricket Council (ICC). 🤦🏾
For those who can’t get the reference, “Jamtara” is an exceptionally good series on Netflix that deals with the “phishing” menace.
You must watch it, if you haven’t already. : )
Anyways … 👇🏾
+
— KSR (@KShriniwasRao) January 19, 2023
The ICC too has become a victim of “phishing”.
Some crook created a fake email ID in the name of one ICC’s consultants in USA and wrote to the federation’s CFO, raising a US$500,000 voucher to be cleared for payment.
Nobody in ICC noticed the different bank Ac No either. 🤦🏾
+
— KSR (@KShriniwasRao) January 19, 2023
एक बार नहीं कई बार ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई आईसीसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC एक बार भी नहीं बल्कि कई बार ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई. संयुक्त राज्य अमेरिका के जरिए आईसीसी के साथ पिछले कुछ महीनों में कई बार धोखाधड़ी हुई है. इसमें क्रिकेट संस्था आईसीसी को करीब 2.5 मिलियन डॉलर यानी 20.32 करोड़ की चपत लगी है. आईसीसी ने इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि खुद अपने स्तर पर जांच शुरू कर रही है. साथ ही अमेरिका में कानूनी एजेंसियों के पास भी शिकायत की है. फिशिंग की इस घटना से आईसीसी में हड़कंप मचा हुआ है और हर कोई सकते में हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को मिलेगी ठंड से राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी
फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सीएफओ को भेजा बिल
फ्रॉडस्टर ने अमेरिका में आईसीसीस के एक सलाहकार के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनायी. इस ईमेल आईडी से आईसीसी के सीएफओ को 20 करोड़ से ज्यादा का बिल भेजा और उसका भुगतान करने को कहा. सीएफओ ऑफिस झांसे में आ गया और बिल का भुगतान कर दिया. सीएफओ दफ्तर से कहां चूक हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है. लेकिन इससे आईसीसी को अच्छा खासा नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें : हेमंत राज में निकली भ्रष्टाचार की ‘शुद्ध घी’ खाने-पचाने वाले अब पछता रहे हैं – बाबूलाल मरांडी