Search

छुट्टी पर भेजे गए ICC के सीईओ मनु साहनी, कर्मियों से बुरा बर्ताव का आरोप

New Delhi : ICC">https://lagatar.in/hazaribagh-no-clue-of-two-rohingya-prisoners-absconding-from-jail-found-investigation-in-progress/36263/">ICC

-आईसीसी के सीईओ मनु साहनी पर सहकर्मियों के साथ बुरा बर्ताव करने का लगा है आरोप. ऑडिट फर्म प्राइसवाटर हाउसकूपर्स के इंटरनल इन्वेस्टिगेशन में सारी बातों का खुलासा हुआ है. इसी के मद्देनजर मनु साहनी को छुट्टी पर भेज दिया गया है. खबर यह भी है कि जल्द ही वे अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं. वैसे साहनी">https://lagatar.in/construction-of-amanat-barrage-is-incomplete-crores-of-machines-are-going-to-waste/36303/">साहनी

का कार्यकाल 2022 में पूरा हो रहा है. इसे भी पढ़ें : नेत्रहीन">https://lagatar.in/human-rights-commission-approaches-case-of-gang-rape-of-blind-minor-girl/36288/">नेत्रहीन

नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, गर्भवती होने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

कई कर्मचारियों ने साहनी की शिकायत की

बताया गया कि काउंसिल के कई कर्मचारियों ने साहनी के खिलाफ बुरे बर्ताव को लेकर बयान दिया है. 56 वर्षीय साहनी कुछ समय से ऑफिस भी नहीं आ रहे. मंगलवार को उन्हें लीव पर जाने के लिए कह दिया गया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एक फॉर्मूला ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे गरिमा के साथ साहनी से इस्तीफा ले लिया जाए.

ICC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पसंदीदा नहीं

सूत्रों के मुताबिक कुछ कर्मचारी साहनी से इसलिए भी खफा हैं, क्योंकि आईसीसी चेयरमैन के चुनाव में उन्होंने इमरान ख्वाजा का सपोर्ट किया था. साहनी पिछले कुछ समय से कई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फेवरेट नहीं रहे हैं.

अगर साहनी इस्तीफा नहीं देते हैं तो...

अगर साहनी इस्तीफा नहीं देते हैं, तो सभी पावरफुल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उनको निकालने पर विचार कर सकते हैं. बोर्ड में दो भाग हैं. 17 वोट 9 और 8 में बंट चुका है. उन्हें निकालने के लिए दो-तिहाई यानी 17 में से 12 वोट की जरूरत है.साहनी इससे पहले सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ भी रह चुके हैं. ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. हालांकि आगे कुछ भी हो, पर इससे आईसीसी की साख पर बट्टा जरूर लग रहा है. कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/tmc-and-bjp-complain-to-election-commission-after-assessing-politics-profit-and-loss-on-mamtas-injury/36280/">ममता

की चोट पर राजनीति, नफा-नुकसान का आकलन कर टीएमसी और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp