NewDelhi : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) एंटी कोविड-19 वैक्सीन कितनी कारगर है, इस बात की जानकारी हासिल करने की कवायद में जुट गयी है. खबर है कि आईसीएमआर ने इस संबंध में राज्यों से कहा है कि सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों का आंकड़ा तैयार रखे.
एक्सपर्ट्स के अनुसार जानकारी का प्रयोग इस बात का पता लगाने में किया जायेगा कि क्या वास्तव में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण का असर कम होता है? राज्यों में अब तक कितने लोगों को वैक्सीन लगी है, एक्टिव मरीज, इलाज का प्रोटोकॉल और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि से जुड़ी जानकारियां भी मांगी गयी है.
इसे भी पढ़ें : वैक्सीन की उपलब्धता और WHO की गाइडलाइंस देखे बिना सरकार ने सबके लिए वैक्सीनेशन की इजाजत दी : सीरम इंस्टिट्यूट
वैक्सीनेशन के लिए लोगों की झिझक दूर करने में मदद मिलेगी
आईसीएमआर से जुड़े वरिष्ठ महामारी एक्सपर्ट डॉ. समीरन पांडा के अनुसार राज्यों को कॉमन पोर्टल पर डेटा अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है. कहा कि मेरा मानना है कि इन आंकड़ों से यह समझने में मदद मिलेगी कि एंटी कोविड वैक्सीन वास्तव में कोरोना के खिलाफ कितनी कारगर साबित हो रही है. साथ ही हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ने वाले बोझ की भी जानकारी हासिल हो सकेगी.
आईसीएमआर के अनुसार वैक्सीन के उपयोगी होने की जानकारी मिलने के बाद इसे लगवाने को लेकर लोगों की झिझक दूर करने में मदद मिलेगी. बता दें कि देश में 16 जनवरी से अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 15.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 4.30 करोड़ बतायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवी लोएब का वैज्ञानिकों से सवाल, आखिरकार यह दुनिया कब तक रहेगी?
कोविशील्ड बी1.617.2 स्वरूप के खिलाफ 80 फीसदी प्रभावी
ब्रिटिश सरकार के एक नये अध्ययन के अनुसार ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका या फाइजर के टीके की दो खुराक कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप की रोकथाम में 80 प्रतिशत प्रभावी है. जान लें कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के दो खुराक वाले टीके का, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड के नाम से उत्पादन किया जा रहा है.ब्रिटेन का यह अध्ययन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के आंकड़ों पर आधारित है. सामने आया कि इसकी दो खुराक बी.117 स्वरूप से 87 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करती हैं.
लगातार 7वें दिन तीन लाख से कम मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.4 लाख नये मामले आये हैं. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, 3,741 और लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के बाद इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गयी है.