Search

सरस्वती मां की प्रतिमाएं तालाबों में विसर्जित, विद्यार्थियों ने मांगा शिक्षा का वरदान

Ranchi: मां सरस्वती की प्रतिमाओं को पूजा करने के बाद मंगलवार को शहर के तालाबों में विसर्जित कर दिया गया. शैक्षिक संस्थानों से सामूहिक हवन किया गया और मां सरस्वती की पूजा कर आरती उतारी गई. इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया. पूजा स्थल से लेकर तालाबों तक जाने वाले रास्तों पर डीजे साउंड, ढोल, नगाड़ा और तासा पार्टी बजाई गई, और लोग नाचते-गाते हुए एक-दूसरे के हाथ पकड़कर झूमते नजर आए. "मां सरस्वती विद्या दायिनी की जय" के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. छात्र-छात्राओं और आम लोगों ने एक-दूसरे पर अबीर लगाया. शैक्षिक संस्थान श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को चडरी तालाब, पुलिस लाइन तालाब, बड़ा तालाब, करम टोली तालाब समेत अन्य तालाबों में सुबह से लेकर शाम तक विसर्जित किया गया. विसर्जन के दौरान अर्पित किए गए फूल, फल और अन्य प्रसादों को जल में डुबोया गया. तालाबों में प्रतिमाएं विसर्जित करने के दौरान वहां पहले से मौजूद स्थानीय युवा मूर्तियों को तालाब की गहराई में ले जाने के लिए प्रतीक्षारत थे. इसके बदले में वे 200-400 रुपये तक लेते हुए दिखाई दिए. इसे भी पढ़ें -1.36">https://lagatar.in/state-government-should-give-breakup-on-dues-of-rs-1-36-lakh-crore-bjp-will-also-help-babulal-marandi/">1.36

लाख करोड़ बकाए पर ब्रेकअप दे राज्य सरकार,भाजपा भी मदद करेगी – बाबूलाल मरांडी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp