Medininagar: चैनपुर प्रखण्ड क्षेत्र किनी में शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा के भाजपा का प्रत्यासी एवं भाजपा के वर्तमान विधायक आलोक कुमार चौरसिया के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन का सरकार पिछले पांच सालों से है जो कि यहां का जनता जर्नादन को पांच सालों तक छलने का काम किया है. झारखण्ड की जनता को पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक किसी को भी नौकरी नहीं दिया. कहा कि झारखंड में नौकरी देने के बदले बंगला देसी घुसपैठिया को शरण देने का काम झारखंड सरकार ने किया है. झारखंड में जब से गठबंधन सरकार बनी है तभी से बालू की तस्करी जारी है.
हिमंता ने कहा कि झारखंड का बालू झारखंडवासियों को नहीं मिल रहा है. यहां का बालू झामुमो का कार्यकर्ता कब्जा करके रखा है. यहां का बालू को यूपी भेजकर मोटी रकम में बेचा जा रहा है. यहां की गरीब जनता अपना घर बनाने के लिए बालू के लिए तरस रही है. यहां की सरकार ने उनके लिए प्रशासन को खड़ा कर दिया है. उनको घर बनाने के लिए प्रशासन बालू नहीं लेने दे रहा है. जिसके कारण गरीबों का घर नहीं बन पा रहा है. अगर भाजपा की सरकार झारखंड में बनी तो सबसे पहले झारखण्डवासियों के लिए बालू मुफ्त किया जाएगा. जिससे यहां की गरीब जनता घर बना सके. कहा कि घुसपैठियों को झारखण्ड से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बुजुर्गों का पेंशन पिछले चार माह से बंद करके यहां का बेटी बहु को मंईयां पेंशन देकर घर में विवाद कराने का काम किया है.
कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बुजुर्गों का पेंशन एक हजार से बढ़ाकर पच्चीस सौ देने का काम करेंगे और बेटी बहु को गोगो दीदी योजना पेंशन इकीस सौ रुपया देने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि आप सभी आलोक चौरसिया को भारी बहुमत से जिताने का काम करें. आपका एक-एक वोट का कर्ज़ चुकाने का काम आलोक चौरसिया करेंगे और आपका एक भी काम नहीं रुकेगा. सभी अधूरे काम को तेजी से करने का काम करेंगे. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि आपका बेटा आपका भतीजा चुनाव में खड़ा है. आप का आशीर्वाद चाहिए. आप आशीर्वाद देंगे तो हम आपकी आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे. हम आपकी आवाज को कभी दबने नहीं देंगे और गरीब शोषित वंचितों के सपने को साकार करेंगे.
इसे भी पढ़ें – सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से
Leave a Reply