Garhwa: भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत में घूस मांगने का मामला उजागर हुआ है. लाभुक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयंसेवक पर घूस मांगने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को पंडरिया पंचायत के घाघरा गांव निवासी रामभजन साव बीडीओ जयपाल महतो से मिलने स्वयंसेवक रविंद्र कुमार द्वारा पैसा मांगने की शिकायत लेकर पहुंचे. लेकिन बीडीओ कार्यालय में नहीं मिले. पीड़ित रामभजन ने बताया कि मुझे और पुत्र लाल बहादुर साव को प्रधानमंत्री आवास मिला है. हमलोग प्रधानमंत्री आवास डोर तक बना लिए. जब स्वयंसेवक से फोटो खींचने के लिए कहा तो तीन हजार रुपए की मांग की. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/dr-ilyasi-who-called-rss-chief-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation-the-sage-of-the-nation-is-getting-y-security-threats/">RSS
चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां लाभुक ने बताया कि स्वयंसेवक ने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो आवास कैंसिल करवा देगा. वहीं स्वयंसेवक ने कहा कि मैंने लाभुक से पैसा नहीं मांगा है. इस मामले पर बीडीओ ने कहा कि लाभुक आवेदन देता है तो जांच किया जाएगा. जांच में सही पाया जाता है तो स्वयंसेवक पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही पंडरिया पंचायत के करमाही टोला में कर्मियों की मिलीभगत से बिरसा आवास को प्रधानमंत्री आवास बनाकर लाखों रुपए गबन करने का मामला सत्य पाया गया था. इसे भी पढ़ें– केरल">https://lagatar.in/kerala-cm-vijayan-and-tamil-nadu-cm-stalin-appeal-to-pm-modi-no-efforts-should-be-made-to-impose-hindi-on-us/">केरल
के CM विजयन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, हम पर हिंदी थोपने के प्रयास न किये जायें [wpse_comments_template]
जांच में सही पाया जाता है तो स्वयंसेवक पर कार्रवाई होगी : बीडीओ

Leave a Comment