Ranchi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड में सीता सोरेन का अपमान हुआ है. झारखंड सरकार और मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान सरकार की महिला-विरोधी मानसिकता को दिखाता है. सीता सोरेन भाजपा की सम्मानित नेता हैं, और उनका अपमान झामुमो सरकार के महिला-विरोधी रवैये को उजागर करता है. सीता सोरेन जी, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, उसी सरकार का एक मंत्री उनकी भाभी का अपमान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें –टुंडी सीट है आजसू की चाहत, सुदेश की नजरें टिकीं
भाभी को दिया गया है मां का दर्जा
भारतीय परंपरा में भाभी को मां का दर्जा दिया गया है. रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब सीता का अपहरण हुआ था, तब लक्ष्मण से पूछा गया था कि मां सीता क्या पहना था. इस पर लक्ष्मण जी ने कहा था कि उन्होंने मां सीता के पैरों के अलावा कभी उनका चेहरा भी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपराओं को यहां के लोग भली-भांति जानते हैं. जब सीता जी का अपमान हुआ था, तब लंका जली थी और रावण का अंत हुआ था. लेकिन झारखंड में हर दिन सीता का अपमान हो रहा है.
झारखंड की जनता जानती है कि रावण कौन है
झारखंड की जनता जानती है कि रावण कौन है और यहां की कानून-व्यवस्था कैसी है. राज्य में मां, बहनों और बेटियों का हर दिन अपमान हो रहा है. रुबिका और अंकिता जैसी लड़कियों के साथ हुई घटनाओं समेत राज्य में अब तक 7,400 दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं.
हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है, अगर हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
पीएम ने साइबर क्राइम के खिलाफ रखे तथ्य
शिवराज सिंह चौहान ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साइबर क्राइम के खिलाफ तथ्य रखा, ताकि जनता साइबर क्राइम से बच सके. कई बार भोले-भाले लोग ठगे जाते हैं. प्रधानमंत्री के दिल की चिंता देखिए कि, वो स्वयं मन की बात के माध्यम से इसकी जानकारी दे रहे हैं. रूको सोचो और फिर एक्शन लो.
इसे भी पढ़ें –सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, एवी होमकर व संजय लाटकर पर लगाया आरोप
Leave a Reply