Search

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा : JMS

Bermo: जनता मज़दूर संघ ने शनिवार को बीएंडके प्रबंधन से मुलाकात की. संघ ने प्रबंधन को सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग के मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. जनता मजदूर संघ (JMS) के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने जारंगडीह में कोल डस्ट की समस्या को उठाया. कहा कि ज्वलंत समस्या बन चुकी है. वर्षों से इस समस्या से लोग ग्रसित हैं. प्रबंधन इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई कारगर उपाय नहीं कर रही है. उन्होंने रात्रि पाली में वाहन का अभाव, मैन पावर की कमी और मजदूरों की प्रमोशन करने की बात कही. उन्होंने महिला सीसीएल कर्मियों के लिए शौचालय की समस्या दूर करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-   तीसरा">https://lagatar.in/the-third-world-war-has-started-the-western-countries-want-to-erase-the-name-of-russians-from-the-earth/">तीसरा

विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं…  
JMS ने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों की इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो बाध्य होकर संघ मजदूरों के हक के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. इस बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, एसओसी, सिविल इंजीनियर संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार और चंदन कुमार मौजूद थे. जबकि यूनियन की ओर से संतोष कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार और मनोज प्रताप सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp