Search

अगर विपक्ष के सवालों का सरकार जवाब नहीं देगी तो सदन कैसे चलेगाः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देगी तो सदन कैसे चलेगा. एक-एक करके विधानसभा में डेमोग्राफी सुनियोजित तरीके से बदली जा रही है. आखिर क्या होना चाहिए, इसे स्पष्ट करें. वहीं सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इसमें सरकार को कोई पैसा भी खर्च नहीं होना है. 


उन्होंने कहा कि नगड़ी की जमीन किसानों को वापस कर दीजिए. 2012 से पहले की तरह किसानों को मालगुजारी रशीद कटाने की सुविधा हो जाएगी. पर सरकार मानने को तैयार नहीं है. वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि एसआइआर का विरोध करना उचित नहीं हैं. 
सही वोटर का नाम मतदाता सूची में रहे. फर्जी वोटर का नाम लिस्ट से बाहर होना चाहिए. यही तो भाजपा मांग कर रही है. हमारी नागरिकता की सबसे बड़ी पहचान वोटर आइडी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp