Patna : बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा आज 10वें दिन यात्रा सुपौल पहुंची है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पहले से ही इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. अब इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की एंट्री हो गई है.
प्रियंका गांधी और रेवंत रेड्डी की मौजूदगी ने इस अभियान को और ज्यादा राजनीतिक धार दे दी है. यात्रा का उद्देश्य वोटरों के अधिकारों की रक्षा और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है.
#WATCH | Supaul, Bihar | INDIA Alliance leaders, including Rahul Gandhi, Priyanka Vadra, Revanth Reddy and Tejashwi Yadav, carry out the Vote Adhikar Yatra in Supaul. pic.twitter.com/ftJfP2OBiE
— ANI (@ANI) August 26, 2025
दो दिन बिहार में रहेंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी आज और कल बिहार में रहेंगी. वह सुपौल और सीतामढ़ी में यात्रा में हिस्सा लेंगी. सुपौल से शुरू हुई यह यात्रा मधुबनी होते हुए दरभंगा जाएगी. यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो इस पहल को जमीन से जुड़ा और असरदार बना रही है.
झारखंड व तमिलनाडु के सीएम भी होंगे शामिल
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि जनता का समर्थन हमारे साथ है. अगर वोट चोरी न होती, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते. कहा कि वोट चोरी के कारण भाजपा के उम्मीदवार हर सीट पर जीते हैं, इसके सबूत भी हमने पेश किए हैं. यही कारण है कि हम वोट चोर, गद्दी चोर कहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अखिलेश यादव, झारखंड और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा में शामिल होंगे.
#WATCH | Supaul, Bihar | On the ongoing Voter Adhikar Yatra, Congress's Bihar in-charge Krishna Allavaru says, "The public's blessings are with Congress party and other opposition parties. If there were no 'vote chori', the PM would not have become the PM. We have shown evidence… pic.twitter.com/eEDrkDf5zs
— ANI (@ANI) August 26, 2025
यात्रा का रूट और कार्यक्रम
सुबह 8:00 बजे : यात्रा सुपौल के हुसैन चौक से रवाना हुई.
सुबह का विश्राम : लोहिया चौक, फुलपरास (मधुबनी)
दोपहर का भोजन : फुलपरास के खुले मैदान में करेंगे.
शाम 4:00 बजे : झंझारपुर के मोहना से यात्रा फिर से शुरू होगी.
शाम 7:30 बजे : सकरी बाजार, मधुबनी में जनसभा।
रात्रि विश्राम : जिबछ घाट हाई स्कूल, गौसा घाट, दरभंगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment