Search

राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी की एंट्री, रेवंत रेड्डी भी हुए शामिल

Patna :  बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा आज 10वें दिन यात्रा सुपौल पहुंची है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पहले से ही इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. अब इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की एंट्री हो गई है.

 

प्रियंका गांधी और रेवंत रेड्डी की मौजूदगी ने इस अभियान को और ज्यादा राजनीतिक धार दे दी है. यात्रा का उद्देश्य वोटरों के अधिकारों की रक्षा और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है.  

 

 

दो दिन बिहार में रहेंगी प्रियंका गांधी 

प्रियंका गांधी आज और कल बिहार में रहेंगी. वह सुपौल और सीतामढ़ी में यात्रा में हिस्सा लेंगी. सुपौल से शुरू हुई यह यात्रा मधुबनी होते हुए दरभंगा जाएगी. यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो इस पहल को जमीन से जुड़ा और असरदार बना रही है. 

 

झारखंड व तमिलनाडु के सीएम भी होंगे शामिल

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि जनता का समर्थन हमारे साथ है. अगर वोट चोरी न होती, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते. कहा कि वोट चोरी के कारण भाजपा के उम्मीदवार हर सीट पर जीते हैं, इसके सबूत भी हमने पेश किए हैं. यही कारण है कि हम वोट चोर, गद्दी चोर कहते हैं.  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अखिलेश यादव, झारखंड और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा में शामिल होंगे. 

 

यात्रा का रूट और कार्यक्रम 

सुबह 8:00 बजे : यात्रा सुपौल के हुसैन चौक से रवाना हुई.

सुबह का विश्राम :  लोहिया चौक, फुलपरास (मधुबनी)

दोपहर का भोजन : फुलपरास के खुले मैदान में करेंगे.

शाम 4:00 बजे : झंझारपुर के मोहना से यात्रा फिर से शुरू होगी. 

शाम 7:30 बजे : सकरी बाजार, मधुबनी में जनसभा।

रात्रि विश्राम : जिबछ घाट हाई स्कूल, गौसा घाट, दरभंगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp