Bokaro: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से कहा कि आप भारत का भविष्य हैं. अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी सीमा आपकी प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, परिश्रम, धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.
वे मंगलवार को बोकारो के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का नहीं, बल्कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के विचारों और कार्यों को स्मरण करने का भी एक सशक्त अवसर है. यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मकता का संदेश देता है.
शिक्षा केवल निजी प्रगति का माध्यम नहीं
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल निजी प्रगति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का दायित्व भी है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र ही आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की नींव है. कहा कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो एक महान विचारक, समाज-सुधारक और शिक्षा व क्षेत्रीय अस्मिता के प्रति समर्पित नेता थे, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा और सामाजिक चेतना के माध्यम से समाज में परिवर्तन की अलख जगाई.
विधायक जयराम महतो के पहल की सराहना
राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा सदस्य जयराम महतो द्वारा अपने वेतन का अधिकांश भाग प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समर्पित करने की सराहना करते हुए कहा कि आशा है कि यह कदम अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. बताते चलें कि विधायक जयराम महतो ने अपने वेतन का 75 फीसदी हिस्सा विद्यार्थियों को पुरस्कार देने और सम्मानित करने में खर्च की.