विधानसभा के दूसरे दिन सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के प्रदर्शन का देखें फोटो, वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=faXDfLfwIj4
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है - सीएम
सदन के बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज जब विपक्ष के पास के मुद्दा नहीं रह जाता है, कोई टॉपिक नहीं रहता है, तो इसी तरीके का आचरण अपनाकर वे सदन को बाधित करते हैं. दरअसल BJP विधायकों का हंगामा करने और सत्र बाधित करने का प्लान पहले से ही था. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज प्रश्नकाल था. इतना मुख्यमंत्री प्रश्नकाल पहले कभी नहीं आया था. सरकार जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, पर यह दुर्भाग्य है कि BJP नेता की ऐसे ही मानसिकता के वजह से राज्य को विकास में जो गति मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पायी. इसे भी पढ़ें –स्कूल">https://lagatar.in/division-bench-of-high-court-will-hear-in-school-fee-case/">स्कूलफीस केस में हाइकोर्ट की डिवीजन बेंच करेगा सुनवाई, अभिभावकों को कोर्ट से राहत की इंतजार [wpse_comments_template]
Leave a Comment