Ranchi : विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित होने को लेकर हुए विपक्ष ने सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष के हंगामा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मन में अगर आस्था हो, तो भगवान सब जगह हैं, लेकिन मन में अगर राक्षस हो, तो सब जगह दुश्मन ही दुश्मन है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विधानसभा के दूसरे दिन सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के प्रदर्शन का देखें फोटो, वीडियो
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है – सीएम
सदन के बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज जब विपक्ष के पास के मुद्दा नहीं रह जाता है, कोई टॉपिक नहीं रहता है, तो इसी तरीके का आचरण अपनाकर वे सदन को बाधित करते हैं. दरअसल BJP विधायकों का हंगामा करने और सत्र बाधित करने का प्लान पहले से ही था. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज प्रश्नकाल था. इतना मुख्यमंत्री प्रश्नकाल पहले कभी नहीं आया था. सरकार जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, पर यह दुर्भाग्य है कि BJP नेता की ऐसे ही मानसिकता के वजह से राज्य को विकास में जो गति मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पायी.
इसे भी पढ़ें –स्कूल फीस केस में हाइकोर्ट की डिवीजन बेंच करेगा सुनवाई, अभिभावकों को कोर्ट से राहत की इंतजार
[wpse_comments_template]