Ranchi: मस्जिद जाफरिया, रांची में रमजान के 17वें रोजे पर सैयद समर अली जाफरी द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मशहूर आलिम मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने देश-दुनिया में अमन और खुशहाली के लिए दुआ की. बड़ी संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार में शिरकत की. मौलाना तहजीबुल हसन ने कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराना बड़ा सवाब का काम है और इससे भाईचारा भी बढ़ता है. यह आयोजन स्व. सैयद कय्यूम अली जाफरी और बीबी रेहाना बेगम की याद में किया गया. इफ्तार के बाद मजलिस भी हुई. जिसमें सैयद शाहिद इमाम, अली इमाम, सैयद अता इमाम समेत कई लोग शामिल रहे. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-session-kushwaha-shashi-bhushan-mehta-tore-the-question-in-the-house/">बजट
सत्र : कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सदन में फाड़ा प्रश्न, स्पीकर बोले-आचरण अच्छा नहीं
मस्जिद जाफरिया में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

Leave a Comment