Ranchi : झारखंड सरकार के गठन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 28 नवंबर को मोराबादी मैदान में एक भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुदृढ़ विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा बल की उचित प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के संबंध में आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक की अध्यक्षता रांची जोनल आईजी मनोज कौशिक के द्वारा किया गया. समीक्षा के क्रम में, आईजी और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को इस आयोजन के सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण समापन के लिए विस्तार से ब्रीफ किया.
इस दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकास बिंदुओं की स्पष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने, विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया टीम की तैनाती के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान एसएसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment