Search

पतरातू में अवैध कोयला लदा वाहन जब्त, ईंट भट्ठों में थी खपाने की योजना

Ramgarh:  जिले के पतरातू थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रक क जब्त किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई टॉकीसूद गांव के महुआ टोला लमकी टाड़ में की है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो के नेतृत्व में अवैध कोयला लदा वाहन को पतरातू पुलिस ने जब्त किया है. अवैध कोयला लदा वाहन रांची के छापर होते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के ईंट भट्टों में खपाने के लिए जा रहा था. इसमें ट्रक के उप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि अवैध कोयला हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र से पतरातू थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगल में अवैध कोयला स्टॉक किया जाता है. उसके बाद रात के समय में वाहन में लोडिंग कर रांची के ईंट भट्टों में भेजा जाता है. पूरे मामले में पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि इन दिनों रामगढ़ सहित रांची के दर्जनों ईंट भट्ठों को अवैध कोयले से संचालित की जा रही है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में भी कई ईंट भट्ठे अवैध कोयला से संचालित होते हैं.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp