Search

आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के GM की चिट्ठी के बाद शुरु हुई 15 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली

Ranchi/Chatra: टंडवा में ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल कर दिया है. हाईवा मालिकों ने काम बंद कर दिये हैं. 1500 हाईवा के चक्के थम गए हैं. पांच दिनों से कोयला का उठाव बंद है. टंडवा पुलिस पर प्रति टन 15 रूपये की अवैध वसूली करने का आरोप है. इस अवैध वसूली की शुरुआत अगस्त महीने में हुई थी. इस वसूली की जानकारी चतरा से लेकर रांची के आला अधिकारियों तक थी. हिस्से भी मिलते रहे हैं. 


जानकारी के मुताबिक, सीसीएल के आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के जीएम (महाप्रबंधक) ने 24 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी किया. पत्र क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक और प्रेषण अधिकारी को संबोधित था और पत्र की प्रति सीसीएल मुख्यालय, आम्रपाली परियजोना पदाधिकारी और टंडवा थाना की पुलिस को दी गई थी.

 

Uploaded Image


पत्र में यह उल्लेख किया गया था कि आपराधिक घटनाओं की वजह से कोयला उठाव करने वाले डीओ होल्डर के लिफ्टर और ट्रांसपोर्टर का पुलिस सत्यापन किया जाना जरुरी है. पुलिस सत्यापन के बाद ही कोयला उठाने की अनुमति दी जायेगी. इस पत्र के बाद लिफ्टर और ट्रांसपोर्टरों का थाना में पहुंचना मजबूरी हो गया.

 

बताया जाता है कि जीएम के स्तर से इस तरह का पत्र पहली बार जारी हुआ. शुरु में कुछ ट्रांसपोर्टरों ने विरोध किया, लेकिन चौतरफा दवाब के आगे झुकना पड़ा. दवाब बनाने वालों में बड़े-बड़े अफसर से लेकर चतरा पुलिस के अधिकारी शामिल थे. साथ ही प्रति टन 15 रुपया फिक्स कर दिया गया. समझा जा सकता है टंडवा के विभिन्न कोल परियोजनाओं से प्रति माह लगभग 5 लाख टन कोयला का उठाव होता है. इस हिसाब से प्रति माह वसूली 75 लाख से अधिक का हो जाता है. यूं ही नहीं टंडवा-पिपरवार थाना को चतरा का क्रीम थाना माना जाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp