Search

अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब झारखंड के रास्ते भेजी जा रही बिहार

Chatra : अरूणाचल प्रदेश का अवैध शराब झारखंड के रास्ते बिहार भेजा जा रहा है. इस सिंडिकेट के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हंटरगंज थाना क्षेत्र के कंदाबार गांव में छापेमारी की. इस दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को करीब 250 पेटी शराब मिली है. शराब की बोतलों पर अरूणाचल प्रदेश का स्टीकर लगा हुआ है. शराब की बोतलों को बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में भेजने की तैयारी थी. पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस अवैध शराब को गांव के एक घर में स्टॉक कर रखा गया था. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-2022-taxpayers-unlikely-to-be-exempted-suggests-former-rbi-governor-emphasis-should-be-on-generating-employment/">बजट

2022 : टैक्सपेयर्स को छूट की संभावना नहीं, आरबीआई के पूर्व गवर्नर का सुझाव, रोजगार पैदा करने पर होना चाहिए जोर

  गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

चतरा जिला के रास्ते बिहार शराब भेजे जाने की जानकारी एसपी को मिली थी. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस टीम ने रामबालक साव का घर की तलाशी ली. घर के एक कमरे में अवैध शराब की पेटियां रखी थी. पुलिस ने उन सभी पेटियों को जब्त कर लिया. इसे भी पढ़ें - चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-decree-ban-on-exit-polls-in-five-states-from-february-10-to-march-7-punishment-will-be-given-if-the-rules-are-broken/">चुनाव

आयोग का फरमान, पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक, नियम तोड़ा तो मिलेगी सजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp