Search

अवैध मिनी अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Dhanbad: जिला पुलिस ने आज एक अवैध विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मंगलवार को गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग एवं पूर्वी टुण्डी पुलिस के सहयोग से बोहराडंगाल गांव में की गई कार्रवाई में ये सफलता मिली है. जिसमें अवैध विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. और मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद करने के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है. मैरानवाटांड़ पंचायत के बोहराडंगांल गांव के पकड़े गए मिरुलाल मरांडी के घर में ही अवैध शराब कारोबार का धंधा किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो

उत्पाद विभाग को गांव के मिरुलाल मरांडी के पक्के मकान में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी. मिरुलाल मरांडी के मकान पर की गई छापेमारी की कार्रवाई में अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गई. टीम के सदस्यों ने मौके से बरामद हजारों खाली शराब की बोतलों को नष्ट भी किया. उत्पात विभाग की टीम ने मौके से पकड़े गए मिरुलाल मरांडी को अपने साथ ले गई. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-20-april-read-16-news-and-videos-since-morning/52471/">Jharkhand

News | दोपहर की न्यूज डायरी | 20 April | पढ़ें, सुबह से लेकर अब तक की 16 खबरें व वीडियो

Follow us on WhatsApp