Search

राज्यभर में चिकित्सकों पर बढ़ते हमलों से IMA आक्रोशित, सरकार से कार्रवाई की मांग

Ranchi : राज्य में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर झारखंड राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. हाल के दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों में हिंसा की घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, जिससे चिकित्सा समुदाय में गहरी चिंता और असंतोष का माहौल है.

 

राज्य IMA द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह घटनाएं अत्यंत दुखद और चिंताजनक हैं. एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यह एक सभ्य समाज के लिए भी गंभीर चुनौती पेश करती हैं.

 

रांची सदर अस्पताल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान, जो लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, वहां के समर्पित चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

 

राज्य IMA ने झारखंड सरकार से मांग की है कि वह इन घटनाओं का गंभीरता से संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे. एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य की झारखंड हेल्थ सर्विस एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है और हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है.

 

राज्य IMA सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार को जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp