Pakur : जिले के शहरवासी पिछले 45 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल यह समस्या 300 लोगों के द्वारा किए गए अवैध कनेक्शन के कारण उत्पन्न हुआ है. शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित चांदपुरा के पास 300 लोगों के द्वारा शहर में आने वाले पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर दिया गया है. इससे शहर में पानी का फोर्स सही तरह नहीं आ पा रहा है. बता दें कि पाकुड़ शहरवासियों को चांदपुरा राइजिंग पाइपलाइन के माध्यम से शहरी जलापूर्ति की जाती है. दूसरी तरफ शहर में किए गए बोरिंग भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. बढ़ते भीषण गर्मी के चलते शहरवासियों पहले से ही पानी की समस्या से परेशान है. ऊपर से अवैध कनेक्शन ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है.
जेई कह रहे अवैध कनेक्शन को काटने का आदेश नहीं मिला
सबसे बड़ी बात यह है कि पाकुड़ नगर परिषद में बैठे जनप्रतिनिधि समस्या को जान कर भी अंजान बने हुए हैं. वही इंजीनियर विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि पानी के अवैध कनेक्शन से आज यह समस्या उत्पन्न हुई है. लेकिन इंजीनियर यह भी कहने से परहेज नहीं करते हैं कि इन अवैध कनेक्शन को काटने का अभी तक कोई आदेश उन्हें नहीं मिला है
कनेक्शन को वैध करने के साथ डीप बोरिंग, खराब चापानल की मरम्मती की भी है योजना
पाकुड़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी इस अवैध कनेक्शन की बात को स्वीकार करते है. उनका कहना है कि इन अवैध कनेक्शन को वैध करने का परिषद द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा शहर में पानी की कमी नहीं हो, इसलिए अच्छे लेयर वाले जगह चिन्हित कर डीप बोरिंग करने की भी योजना है. साथ ही वार्डों में वैसे चापानल जो खराब हो गए हैं, उनकी मरम्मत कराने की भी पहल नगर परिषद द्वारा की जा रही है.