Search

ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर, शेयर बाजार में भारी गिरावट, 10 मिनट में निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़

Lagatar Desk : भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर अब भारतीय शेयर बाजार में भी नजर आने लगा है.  सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ खुला.  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 541.19 अंक गिरकर 80,940.67 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी 160.45 अंक की गिरावट के साथ 24,694.60 पर कारोबार कर रहा है. 

 

भारती एयरटेल टॉप लूजर, इटर्नल टॉप गेनर की लिस्ट में

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से केवल 5 शेयर ही हरे निशान पर हैं, जबकि बाकी 25 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज के प्रमुख गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.53% की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना हुआ है. इसके अलावा रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, और टाटा कंपनी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

 

आज के कारोबार में इटर्नल 1.53 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर हैं. वइसके अलावा पावर ग्रिड (1.00%), टाटा स्टील (031%), एचयूएल (0.08%) और आईटीसी (0.06%) के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

 

अन्य प्रमुख गिरावट वाले शेयर

वहीं अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट देखी जा रही हैं.  एसबीआई (0.78%),  बजाज फाइनेंस (0.79%), एचसीएल टेक (0.82%), इंफोसिस (0.92%), आईसीआईसीआई बैंक (0.61%), टीसीएस (0.71%), लार्सन (0.77%), सनफार्मा (0.70%), भारत इलेक्ट्रिक (0.53%), मारुति सुजुकी (0.70%), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.25%), टेक महिंद्रा (0.39%), एचडीएफसी बैंक (0.29%), ट्रेट (0.36%), कोटक महिंद्रा (0.35%), अडानी पोर्ट्स (0.13%), एनटीपीसी (0.21%), अडानी पोर्ट्स  (0.26%), बजाज फिनसर्व (0.30%) और एक्सिस बैंक (0.05%) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

 

निवेशकों को कुछ ही घंटों में 3 लाख करोड़ रुपये की चपत

शेयर बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन कल 452.29 लाख करोड़ रुपये था, जो आज शुरुआती कारोबार में घटकर 449.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. यानी केवल कुछ घंटों में ही निवेशकों की संपत्ति में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

 

3,085 में से 2,033 शेयरों में गिरावट 

आज बीएसई में कारोबार कर रहे कुल 3,085 शेयरों में से 2,033 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि केवल 887 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं 165 शेयरों फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. 

 

61 शेयरों में लोअर, 61 में लगा अपर सर्किट

शुरुआती कारोबार में 61 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. यानी इनकी कीमत तय सीमा से नीचे गिर गई और ट्रेडिंग रोकनी पड़ी. जबकि 61 शेयरों में अपर सर्किट भी देखने को मिला. 51 शेयर 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर आ गए, जो निवेशकों की चिंताएं और बढ़ा रहे हैं. वहीं 36 शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचे, जिससे बाजार में मिली-जुली चाल देखने को मिली. 

 

ट्रंप ने भारत पर टैरिफ के साथ लगाया जुर्माना 

बता दें कि 30 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के आयात पर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. यह टैरिफ एक अगस्त से भारत पर लागू होगा. इसके अलावा ट्रंप ने जुर्माना भी लगाया जायेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस कदम के पीछे रूस से भारत के निरंतर तेल आयात और लंबे वक्त से चली आ रही व्यापार बाधाओं को बड़ी वजह बताया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp