Search

झारखंड में पेंशनधारियों के लिए जरूरी सूचना: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य

Ranchi : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनवाना अब जरूरी है. राज्य में कुल 11,60,502 पेंशनधारियों में से अब तक 4,27,187 लोगों ने DLC बनवाया है. जबकि 7,33,236 लाभुकों का DLC अभी बाकी है. यानी केवल 36.81% पेंशनधारियों ने ही यह प्रक्रिया पूरी की है.

 

Uploaded Image

 

 

रांची जिले की स्थिति


रांची में कुल 65,142 पेंशनधारियों में से 19,685 का DLC बन चुका है, जबकि 45,288 लोगों को अभी बनवाना है. जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी पात्र पेंशनधारी जल्द से जल्द यह प्रमाणपत्र बनवाएं, ताकि पेंशन मिलने में कोई परेशानी न हो.

 

DLC कहां और कैसे बनवाएं?

गांव में: पंचायत सचिव या संबंधित प्रखंड कार्यालय

शहर में: अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रांची

खुद मोबाइल से: पेंशनधारी अपने मोबाइल में Beneficiary Satyapan ऐप डाउनलोड कर भी DLC सत्यापन कर सकते हैं. इसके लिए आधार नंबर डालकर, आंख (रेटिना) स्कैन करना होगा.

जिला उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि यह प्रक्रिया बेहद आसान है और घर बैठे पूरी की जा सकती है. समय पर DLC न बनवाने पर पेंशन रोक दी जा सकती है, इसलिए सभी लाभुक जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp