Lagatar desk : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब उन्होंने बॉलीवुड, रणवीर सिंह और बच्चन फैमिली को लेकर तीखी टिप्पणी की है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
बॉलीवुड कर रहा भारतीय संस्कृति का अपमान
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जा रहे कपड़े और दृश्य भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा -आज फिल्मों में जिस तरह के कपड़े एक्ट्रेसेज़ पहनती हैं, उसका असर सीधा समाज और युवतियों पर पड़ता है. अब बहू-बेटियां भी वैसे कपड़े पहनना चाहती हैं, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है. क्या यह सभ्य समाज के लिए ठीक है
अश्लीलता और नग्नता पर बैन की मांग
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि अश्लीलता परोसने वाली फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा बॉलीवुड ने जो अश्लीलता फैलाई है, क्या वह एक सभ्य समाज में स्वीकार्य है यह मुद्दा केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है, पुरुषों के लिए भी यही मर्यादा लागू होती है.
रणवीर सिंह के फोटोशूट पर टिप्पणी
रणवीर सिंह के विवादित फोटोशूट का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा सिर्फ महिलाओं का नहीं, पुरुषों का निर्वस्त्र होना भी गलत है. एक अभिनेता था, शायद रणवीर नाम था, उसने पूरे कपड़े उतारकर फोटोशूट करवाया था. तब भी मैंने कहा था कि यह असभ्य है
बच्चन परिवार पर तीखा तंज
अनिरुद्धाचार्य ने अमिताभ बच्चन के एक पुराने गाने का हवाला देते हुए उन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन ने गाना गाया था 'जीना अगर जरूरी है, तो पीना बहुत जरूरी है तो क्या इसका मतलब यह है कि बच्चन साहब अपने बच्चों को चम्मच में शराब पिलाते होंगे
जब उनसे यह कहा गया कि फिल्में समाज का आईना होती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया हम इसे आईना क्यों मानें जब बच्चन साहब जैसे सुपरस्टार शराब पीते हुए दिखाए जाएंगे, तो बच्चे वही सीखेंगे. क्या बच्चन साहब की फिल्मों से शराब को बढ़ावा नहीं मिलता
अश्लीलता फैलाने वाली फिल्मों को करना चाहिए बैन
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि इस तरह की फिल्मों से समाज गलत दिशा में जा रहा है, और सरकार को चाहिए कि ऐसी फिल्मों पर पाबंदी लगाए.इस बयान के बाद एक बार फिर अनिरुद्धाचार्य विवादों के घेरे में आ गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment