Search

मां बनने के बाद बदली Kiara Advani की दुनिया, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Lagatar desk  : एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर वह हाल ही में मां बनने के बाद अपने मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं.

 

Uploaded Image

 

 

 

बेटी के जन्म के बाद कियारा की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव


कियारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मां बनने के बाद की अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां किया. उन्होंने लिखा -मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं, तुमने मेरी ज़िंदगी बदल दी है ये फेयर डील है.यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स समेत सेलेब्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.

 

15 जुलाई को बनी थीं मां


बता दें कि कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बेटी का जन्म मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में हुआ था.कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से साल 2023 में शादी की थी. दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज़ में सात फेरे लिए थे.

 

'वॉर 2' में आएंगी नजर


वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही ‘वॉर 2’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp