1 मई के बाद आने वाले आईपीओ पर लागू होगा नियम
बता दें कि यह नियम 1 मई से लागू होगी. यानी 1 मई के बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए यह नियम लागू होगा. सेबी के नये नियम के अनुसार, रिटेल इन्वेस्टर्स यूपीआई के जरिये 5 लाख तक की बिड सबमिट कर सकते हैं. फिलहाल यह लिमिट 2 लाख रुपये की है. इसे भी पढ़े : दलित">https://lagatar.in/attack-on-dalits-house-cm-gave-instructions-to-take-cognizance-by-tweeting/">दलितके घर घुसकर मारपीट मामला : सीएम ने ट्वीट कर संज्ञान लेने का दिया निर्देश
निवेशक एप्लीकेशन फॉर्म में दे सकते हैं यूपीआई आईडी
बता दें कि सेबी के सर्कुलर में कहा गया कि सभी रिटेल इंवेस्टर्स को आईपीओ में पांच लाख रुपये तक की बोली लगाने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही निवेशक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी यूपीआई आईडी भी दे सकते हैं. इसे भी पढ़े : जानिए">https://lagatar.in/know-the-truth-lpg-is-the-most-expensive-in-india-compared-to-the-world-such-is-the-condition-of-petrol-and-diesel/">जानिएसच, दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे महंगी है रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल का ऐसा है हाल
NPCI ने चार महीने पहले ही बढ़ाई थी यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट
गौरतलब है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने चार महीने पहले यूपीआई ट्रांजैक्शन नियमों में बदलाव किया था. सेबी ने एनपीसीआई के चार महीने बाद यह फैसला किया है. एनपीसीआई ने यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था. जो पहले 2 लाख थी. इसे भी पढ़े : Dhanbad">https://lagatar.in/jharkhand-news-dhanbad-lala-khan-murder-case-high-court-refuses-to-grant-bail-to-accused-ashraf-alias-raju/">Dhanbadका लाला खान हत्याकांड : आरोपी अशरफ उर्फ राजू को बेल देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment