Search

बार भवन में चेंबर रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जानिए एसोसिएशन का निर्देश

Ranchi : रांची जिला बार एसोसिएशन वैसे लोगों से चेंबर वापस ले सकता है जो सभी अहर्ताएं पूरी नहीं करते. इस दिशा में बार के द्वारा कदम बढ़ा दिया गया है. रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से एक पत्र भी जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि वैसे दिवंगत अधिवक्ता गण जिनकी मृत्यु हो गई है और उनके नाम से रांची जिला बार एसोसिएशन के नए भवन में चेंबर अलॉट है. उनके परिजन चेंबर आवंटन बायलॉज के मुताबिक शपथ पत्र के माध्यम से बार को सूचित करें. वह कैसे दिवंगत अधिवक्ता के चेंबर के उत्तराधिकारी हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/nia-raids-in-jharkhand-28-50-lakh-reward-announced-on-nine-big-naxalites/">झारखंड

में NIA की बढ़ी दबिश, नौ बड़े नक्सलियों पर 28.50 लाख का इनाम घोषित

बार भवन में कुल लगभग 130 चेंबर बने हुए हैं

बता दें कि इससे पहली बार चुनाव के दौरान भी चैंबर अलॉटमेंट का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठा था. कई अधिवक्ताओं ने पूर्व में चेंबर अलॉटमेंट के लिए की गई प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए थे. बार भवन में कुल लगभग 130 चेंबर बने हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर चेंबर अलग-अलग अधिवक्ताओं को अलॉट किए जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-raids-in-ocp-of-raja-colliery-coal-seized-in-huge-quantity/">धनबाद

: राजा कोलियरी की ओसीपी में छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त

बार भवन का चेंबर स्टेटस सिंबल होता है

ऐसा माना जाता है कि किसी भी वकील के लिए बार भवन का चेंबर स्टेटस सिंबल होता है और शायद यही वजह है कि नियमित वकालत करने वाला हर अधिवक्ता बार भवन में अपना एक चेंबर जरूर चाहता है. लेकिन लगभग 4000 अधिवक्ताओं वाले रांची जिला बार एसोसिएशन में गिनती के चेंबर हैं. ऐसे में चेंबर अलॉटमेंट के लिए कोई भी अधिवक्ता हर संभव कोशिश करने से भी नहीं चूकता. इसे भी पढ़ें -2021-22">https://lagatar.in/in-2021-22-also-six-and-half-lakh-children-sc-st-obc-and-minority-will-not-be-able-to-get-cycles/">2021-22

में भी SC,ST,OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के 6.5 लाख बच्चों को नहीं मिल पाएगी साइकिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp