Search

कोरोना संकट में इमरान ने भारतीयों को दिया एकजुटता का संदेश, पाकिस्तानी आवाम को चेताया

Lagatar Desk : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की है. अपने एक ट्वीट में इमरान ने कहा कि मैं ऐसे वक़्त में भारत के लोगों के साथ एकजुटता जाहिर करना चाहता हूं, जब वो कोविड-19 की खतरनाक लहर का सामना कर रहे हैं. इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ हम हमारे पड़ोस और दुनिया में महामारी से जूझ लोगों के जल्दी ठीक होने की दुआ करते हैं. हमें इस साथ मिलकर और मानवता के साथ वैश्विक चुनौती का सामना करना होगा.”

भारतीय यूजर्स ने पाक प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया

भारतीय ट्विटर यूज़र भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के जवाब में भी उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर वहां के आम लोग भी भारतीयों के साथ एकजुटता और सहानुभूति का प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को भी भारत में ट्विटर पर #PakistanstandswithIndia ट्रेंड कर रहा है.

नहीं सुधरे से हिन्दुस्तान जैसे हालात हो जायेंगे

इस बीच इमरान खान ने भारत में फैले कोरोना वायरस पर अपने देश को चेताया है कि अगर लोग नहीं सुधरे, तो वहां भी हिंदुस्तान जैसे हालात बन जायेंगे. देशवासियों के नाम अपने एक संदेश में इमरान ने देशवासियों ने कहा कि हम हिन्दुस्तान के हालात देख रहे हैं. वहां के मीडिया में और टीवी पर खबरें आ रही हैं. वहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की बेहद कमी है. लोग बिना ऑक्सीजन के सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम नहीं सुधरे, तो ज्यादा से ज्यादा एक या दो हफ्तों में हमारे भी हालात ऐसे हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से ईद तक मास्क पहनने और जरूरी दिशा-निदेर्शों का पालन करने की अपील की. इमरान ने कहा कि पिछले साल कोरोना के दौरान ही उनकी सरकार ने अस्पतालों में बेड और संसाधनों में इजाफा कर दिया था.

Follow us on WhatsApp