कांग्रेस की JMM को नसीहत, ना 30 और ना 17 से चल सकती है झारखंड में गठबंधन सरकार इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/news-from-gujarat-hardik-patel-who-called-congress-bye-bye-will-join-bjp-on-june-2/">गुजरात
से आयी खबर, कांग्रेस को बाय बाय कहने वाले हार्दिक पटेल दो जून को भाजपा का दामन थामेंगे
2013-2014 में गठबंधन सरकार में कांग्रेस ने महत्वपूर्व भूमिका अदा की थी
जुलाई 2013 में जब प्रदेश में जेएमएम – कांग्रेस - आरजेडी सरकार बनी थी, तो उसमें कांग्रेसी नेताओं की अहम भूमिका थी. कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश नेतृत्व, सरकार में प्रभावशाली मंत्री रहे दिवगंत नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार को अच्छी तरह चलाने की भूमिका अदा की थी. उस समय सरकार में जेएमएम के 18, कांग्रेस के 14 और आरजेडी के 5 विधायक सहित निर्दलीय विधायक - चमरा लिंडा, विदेश सिंह सहित लेफ्ट पार्टियों का भी समर्थन हासिल था. वहीं, कांग्रेस आज भी सरकार चलाने में काफी महत्ती भूमिका अदा कर रही है. इसे भी पढ़ें - 49">https://lagatar.in/cid-took-over-six-cases-in-49-days-many-cases-including-death-in-police-custody/">49दिनों में सीआईडी ने छह मामले को किया टेकओवर, पुलिस हिरासत में मौत समेत कई मामले शामिल
2014 में कांग्रेस ने गठबंधन धर्म का पालन किया
जून - जुलाई 2014 में प्रदेश में राज्यसभा के दो सीटों के लिए चुनाव होना था. तब गठबंधन सरकार ने आरजेडी के प्रेम चंद्र गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया. 5 विधायकों वाली आरजेडी प्रत्याशी के जीत की संभावना नहीं के बराबर थी. फिर भी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने सरकार पर दबाव डाला. कांग्रेस पार्टी चाहती तो वह भी 14 विधायकों के बल पर अपना प्रत्याशी उतारती. पर ऐसा नहीं कर गठबंधन धर्म का पालन किया और ना केवल हेमंत सोरेन को मनाया, बल्कि आरजेडी को समर्थन भी दिया. जिसके बाद जेएमएम और कांग्रेस के समर्थन से आरजेडी प्रत्याशी प्रेम चंद्र गुप्ता की जीत सुनिश्चित हुई थी. इसे भी पढ़ें - GST">https://lagatar.in/gst-fraud-550-fake-companies-opened-without-office-for-800-crores-three-accused-arrested-from-gujarat/">GSTफ्रॉड : बिना ऑफिस 800 करोड़ की खुल गयीं 550 फर्जी कंपनियां, गुजरात से तीन आरोपी गिरफ्तार
2014 की तरह प्रदेश कांग्रेस नेताओं में इतना साहस नहीं
यह बात इसलिए सामने आयी है कि आज कांग्रेस पार्टी हेमंत सरकार में बैकफुट पर है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, बोर्ड-निगम बंटवारे में कांग्रेस सफल नहीं हो पायी है. और अब जब कांग्रेस के राज्यसभा में प्रत्याशी उतारे जाने के दावे पर जेएमएम ने ग्रहण लगा दिया है, तो विधायक सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने लगे. आज कांग्रेसी यह बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं कि 2014 की तरह आज प्रदेश कांग्रेस के पास वैसा कोई नेता नहीं है जो मुख्यमंत्री पर प्रेशर पॉलिटिक्स कर सके. इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/target-killing-continues-in-jammu-and-kashmir-kashmiri-female-teacher-killed-in-kulgam-district/">जम्मू-कश्मीरमें टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी, कुलगाम जिले में कश्मीरी महिला टीचर की हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment