Search

रांची जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार में कई लोगों की समस्याएं मौके पर हल

Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार लगाया गया. इसका मकसद था कि लोगों की शिकायतें और आवेदन जल्दी और ईमानदारी से सुने जाएं, ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.

 

जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अधिकारियों ने कई मामलों का समाधान वहीं मौके पर कर दिया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि इस पहल से आम जनता को बहुत फायदा हो रहा है.

 

अलग-अलग अंचलों में हुआ यह काम:

 

बेड़ो: दाखिल-खारिज, सीमांकन और प्रमाण पत्र से जुड़े 144 आवेदन निपटाए गए.

अनगड़ा: 102 मामलों का समाधान हुआ, जिनमें जमीन और प्रमाण पत्र से जुड़े मामले शामिल थे.

अरगोड़ा: 156 आवेदन निपटाए गए, जिनमें 20 पेंशन के आवेदन भी थे.

नगड़ी: 94 आवेदन का निपटारा हुआ.

ईटकी: 33 आवेदन हल किए गए.

खलारी: 18 आवेदन निपटाए गए.

चान्हो: 97 आवेदन का समाधान हुआ.

सिल्ली: 57 आवेदन निपटाए गए.

रातू: 41 आवेदन का निपटारा हुआ.

सोनाहातु: जाति सुधार और प्रमाण पत्र जारी किए गए.


अधिकतर शिकायतें जमीन, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, प्रमाण पत्र और नामांतरण से जुड़ी थीं. कई लोगों को वहीं तुरंत राहत दी गई.उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार आम लोगों से सीधे जुड़ने का एक अच्छा तरीका है. इससे प्रशासन को लोगों की परेशानियाँ समझने और उनका समाधान करने में आसानी होती है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान करें.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp