Search

बिहार में एक बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन को बताया ब्रह्माजी का वरदान, लगवाये 11 डोज

Patna : बिहार में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है. जहां एक बुजुर्ग को एक- दो नहीं पूरे कोरोना के 11 डोज लगा दिये गये है. फिलहाल बुजुर्ग पूरी तरह से स्वस्थ्य है. बता दें कि पीएम मोदी ने देश में 10 जनवरी से बूस्टर डोज दिये जाने का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-fierce-collision-between-truck-and-bus-10-killed/">पाकुड़

: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत

बुजुर्ग बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है

यह बुजुर्ग बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है. बुजुर्ग ने कहा कि 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगावकर उन्होंने खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है. साथ ही वैक्सीन को ब्रह्माजी का वरदान बताया है. बुजुर्ग की उम्र 84 साल की बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-the-stock-market-sensex-opened-up-by-37-points-nifty-crossed-17820/">शेयर

बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर खुला, निफ्टी 17820 के पार

चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 वीं वैक्सीन लगवाने गया था

बुजुर्ग ब्रह्मादेव मंडल ने बताया कि उन्होने कोरोना वैक्सीन के 11 डोज लगवाये है. जिसे उन्हे कई बीमारियों में फायदा मिला है. ब्रह्मादेव मंडल ने बताया कि मंगलवार को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 वीं वैक्सीन लगवाने गया था. लेकिन वहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. 11 डोज लगवाने के बाद भी बुजुर्ग को कोई साइड इफेक्ट नहीं दिख रहा है. इसे भी पढ़ें -आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-announced-airtel-payments-bank-got-schedule-bank-status/">आरबीआई

का एलान,  एयरटेल पेमेंट बैंक को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा

जानें कब-कब लगवाया वैक्सीन 

बुजुर्ग ब्रह्मादेव मंडल के पास वैक्सीन लगवाने की पूरी जानकारी है. उन्होंने पहली डोज 13 फरवरी 2021 को ली थी. 30 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 11 डोज लगवायी. उन्होंने 13 फरवरी, 13 मार्च, 19 मई, 16 जून, 24 जुलाई , 31 अगस्त, 11 सितंबर, 22 सितंबर, 24 सितंबर 2021 को वैक्सीन लगवायी है. 10वीं डोज खगड़िया के परबता में ली. 11वीं डोज भागलपुर के कहलगांव में ली. इसे भी पढ़ें -सोनू">https://lagatar.in/sonu-nigam-his-wife-and-son-corona-positive-quarantined-in-dubai/">सोनू

निगम, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव, दुबई में क्वारंटीन

मामले की विस्तार से जांच करायी जायेगी- सिविल सर्जन

किसी भी व्यक्ति को 11 डोज लगना कोविड प्रोटोकॉल के खिलाफ है. वहीं मधेपुरा के सिविल सर्जन अमरेंद्र प्रताप शाही ने बताया कि मामले की विस्तार से जांच करायी जायेगी. सभी पीएचसी प्रभारियों से नोटिस भेजकर मामले में जवाब मांगा गया है. इसे भी पढ़ें -सोनू">https://lagatar.in/sonu-nigam-his-wife-and-son-corona-positive-quarantined-in-dubai/">सोनू

निगम, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव, दुबई में क्वारंटीन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp