alt="" width="600" height="400" /> एनएच पर निरीक्षण करते अधिकारी[/caption] इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/nitish-is-reaching-delhi-amid-discussions-of-expansion-of-modi-cabinet/93729/">मोदी
कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली पहुंच रहे हैं नीतीश, जदयू सांसद ने कहा, यह निजी दौरा है
50000 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त
DMO गोपाल दास ने बताया कि निरीक्षण केर दौरान बांधडीह रेलवे साइडिंग पर अवैध रूप से भंडारित 50000 सीएफटी स्टोन चिप्स और 25000 सीएफटी मोरम को जब्त कर स्टेशन मास्टर बांधडीह को सौंपा गया. इसी तरह वेदांता कंपनी द्वारा भंडारित 9000 टन आयरन जब्त करते हुए कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को सौंपा गया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-one-nation-one-ration-card-scheme-is-applicable-only-on-paper-outside-beneficiaries-are-not-getting-food-grains/93565/">रांचीमें केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न
1000 सीएफटी बालू जब्त
कहा कि इस दौरान जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में रखा 6000 सीएफटी स्टोन चिप्स और लगभग 1000 सीएफटी बालू को जब्त कर कंपनी के कर्मचारी को सौंपा गया. नारायणपुर बरटाड में अवैध रूप से रखे 4000 सेफ्टी स्टोन चिप्स को भी जब्त करते हुए अजय महथा को जिम्मेनामा दिया गया. उन्होंने बताया कि जब्त खनिजो की विस्तृत जांच की जाएगी. जांच में गलत पाये जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/rain-fell-in-many-places-in-the-state-including-the-capital-the-weather-will-remain-the-same-for-two-days/93864/">राजधानीरांची समेत राज्य में कई जगह हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज [wpse_comments_template]

Leave a Comment