Search

बोकारो में सैनिक सेवा परिषद ने आदिवासी बस्ती में किया राशन का वितरण

Bokaro: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो इकाई द्वारा शनिवार को 50 परिवारों के बीच राशन वितरित किया गया. परिषद का यह कार्यक्रम जिले के बांधघुटू गांव के आदिवासी बस्ती में किया गया. बता दें कि कारगिल विजय 1999 सह कारगिल माह के अवसर पर परिषद द्वारा राशन वितरण अपने शहीद साथियों और कोरोना काल मे मौत की नींद सो चुके गौतम कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया. इसे भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">जम्मू-कश्मीर

पर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता!

बच्चों को आम दिया

इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया. साथ ही बच्चों के बीच आम एवं मूढी का पैकेट वितरित किया गया. खेती और मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले आदिवासियों के बीच सभी पूर्व सैनिकों को काफी खुशी हुई. इसे भी पढ़ें-    रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-clerk-of-the-education-department-killed-his-wife-by-hitting-her-with-a-hammer-was-arrested-by-acb-5-months-ago/91812/">रांची

: शिक्षा विभाग के क्लर्क ने हथौड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले एसीबी ने किया था गिरफ्तार इस कार्यक्रम में एकल अभियान के प्राण चंद महतो, सुनील, दुलाली कुमारी जी और रियाटा इंडिया कंपनी के मनोज जैन एवं दिव्यार्ती संस्था शामिल रहा. इस दौरान परिषद के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, सचिव राकेश मिश्रा, जिला मंत्री संजीव कुमार, राजीव कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, राजहंस, मनोज कुमार, सरयू शर्मा, राज कुमार प्रसाद, अभय राय और प्रशांत कुमार सहित सभी संगठनों के सदस्य शामिल रहे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-police-raid-in-childrens-improvement-home-mobile-cigarettes-and-many-other-items-recovered/91855/">रांची:

बाल सुधार गृह में पुलिस का छापा, मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp