Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) कुजू क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और स्वच्छता का महत्व, साफ वातावरण के फायदे और कूड़ेदान के सही उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया.बच्चों ने बहुत ही सरल और मजेदार तरीके से संदेश दिया, जिससे लोगों पर अच्छा असर पड़ा. दर्शकों ने नाटक की खूब प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में साफ-सफाई को लेकर अच्छी सोच फैलती है.
सीसीएल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मकसद लोगों में स्वच्छता की जिम्मेदारी का भाव जगाना है. उन्होंने कहा कि बच्चों के जरिए समाज को संदेश देना बहुत असरदार तरीका है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment