Chakulia : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में नहाय-खाय के साथ छठ पूजा शुरू हो गई है. सोमवार को बहराकोड़ा के विधायक समीर महंती ने छठ घाट की सफाई का जायजा लिया. वे बड़शोल स्थित कूपन नदी घाट पहुंचे. विदित हो कि चाकुलिया मुख्य बाजार से लगभग आठ किलोमीटर दूर स्थित कूपन नदी घाट पर यहां के छठव्रती विभिन्न वाहनों पर सवार होकर जाते हैं. घाट की सफाई के लिए विधायक ने आज एक जेसीबी की व्यवस्था की. विधायक ने निर्देश दिया कि बालू से भरे बोरों से मेड़ बनाकर नदी में पानी रोका जाए. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि अगले वित्तिय वर्ष में विधायक निधि से पानी रोकने की समुचित व्यवस्था की जाएगी. साथ ही छठ घाठ पर लाइट की व्यवस्था करने, सेनीटाइज, ब्लीचिंग पाउडर देने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मार्डी, डोमन चंद्र माझी, पतित पावन दास, रत्नेश सिंह, परमानंद सिंह, मुखिया सिंह, पिंटू सिंह, बापी नंदी सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे. थाना प्रभारी वरुण यादव ने भी पुलिस बल के साथ उक्त छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तत्पर रहेगी. सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी छठ घाट पर अर्थ देने के लिए दूध की व्यवस्था की जाएगी. [wpse_comments_template]
चाकुलिया में विधायक ने कूपन नदी के बड़शोल छठ घाट का किया निरीक्षण किया

Leave a Comment