Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र के झांसागढ़ी स्थित एक चाय दुकान के पास अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर एम्स रेफर कर दिया है.
घायल युवक की पहचान अभिजीत कुमार ठाकुर (20) के रूप में हुई है. वह नगर थाना क्षेत्र के बिलासी रामपुर आदर्श भवन का निवासी उमाशंकर ठाकुर का पुत्र है. अपराधी किस मकसद से गोली मारकर फरार हुए, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment