Search

जमशेदपुर: MGM हॉस्पिटल में मरीज ने लगायी फांसी, बीमारी से था परेशान

Jamshedpur:एमजीएम हॉस्पिटल में इलाजरत मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को एमजीएम हॉस्पिटल के मेडिकल बिल्डिंग के मेडिसिन विभाग के बेड संख्या 48 पर मरीज इलाजरत था. मरीज का कैलाश पूर्ति था और उसने वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह उलीडीह थाना अंतर्गत न्यू उलिडीह का रहने वाला था.

बीमारी से परेशान होकर की आत्महत्या

कैलाश पूर्ति यूरीन इंफेक्शन से ग्रसित था. मरीज की पत्नी ने बताया कि उसके पति बीमारी से परेशान थे. साथ ही कहा कि कई बार अपनी परेशानी जाहिर भी करते थे. कैलाश की पत्नी ने कहा कि अपनी बीमारी से ही परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.वहीं हॉस्पिटल में मरीज के फांसी लगाये जाने की सूचना पर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.

पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

दरअसल फांसी लगाने से पहले कैलाश पूर्ति पत्नी का दुपट्टा लेकर वॉशरूम में गया था. काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी गीता पूर्ति को संदेह हुआ. आसपास के लोगों की मदद से वॉशरूम का दरवाजा तोड़ा गया, तो वह फंदे से लटकता मिला. कैलाश पूर्ति पूर्व में सुरक्षा गार्ड था. लेकिन बीमारी के कारण पिछले 4 साल से वह नौकरी नहीं कर रहा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp