Search

झारखंड में पॉक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट में 8744 केस हुए दर्ज, सिर्फ 6197 में ही हुआ चार्जशीट

Ranchi : झारखंड में साल 2019 से 31 मई 2023 तक पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में 8744 मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें झारखंड पुलिस द्वारा सिर्फ 6197 मामलों में चार्जशीट दाखिल किया गया है. जिनमें पॉस्को एक्ट के 4578 मामलों में 3834 केस में चार्जशीट दाखिल किया गया, जबकि एससी एसटी एक्ट में 4196 मामले दर्ज हुए और 2363 मामलों में ही चार्जशीट दाखिल किया गया है. इसे भी पढ़ें -उत्तर">https://lagatar.in/preparation-to-shift-gangsters-lodged-in-jails-of-north-india-to-andaman-and-nicobar-jail/">उत्तर

भारत के जेलों में बंद गैंगस्टरों को अंडमान निकोबार जेल शिफ्ट करने की तैयारी, NIA ने गृह मंत्रालय से की चर्चा

इस साल पॉक्सो एक्ट में धनबाद में सबसे ज्यादा मामले हुए दर्ज

धनबाद: 76 हजारीबाग: 59 रांची: 45 गढ़वा: 26 पलामू: 25

इस साल एससी/एसटी एक्ट में हजारीबाग में सबसे अधिक मामले हुए दर्ज

हजारीबाग: 79 गढ़वा: 54 रांची: 41 गिरिडीह: 39 पलामू: 32

चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिलता है इतना वक्त

बता दें कि पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 या 60 दिनों का एक निर्धारित समय दिया जाता है. देखा जाता है कि कुछ मामलों में पुलिस जान बूझकर किसी आरोपी की चार्जशीट समय पर दाखिल नहीं करती. क्योंकि चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही न्यायालय आरोपी की जमानत पर विचार करती है. इसलिए पुलिस कभी-कभी आरोपी की जमानत को रोकने के लिए भी ऐसा करती है. इसे भी पढ़ें -राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-said-naxalism-would-have-ended-if-congress-government-had-supported-it/">राजनाथ

सिंह ने कहा, कांग्रेस सरकार समर्थन करती तो खत्म हो जाता नक्सलवाद, धर्मांतरण पर भूपेश बघेल को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp