Ranchi : झारखंड में नक्सलियों और उग्रवादियों के साथ-साथ अपराधियों का भी एनकाउंटर हो रहा है. बीते नौ महीने के दौरान राज्य के अलग-अलग जिले में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने पांच अपराधियों को मार गिराया है. इतना ही नहीं झारखंड के रहने वाला दो अपराधियों का दूसरे राज्य की पुलिस ने एनकाउंटर किया है.
झारखंड पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये अपराधियों की लिस्ट :
- 11 जनवरी : रामगढ़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का एनकाउंटर किया था.
- 11 मार्च : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एटीएस ने पलामू जिले में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. वह 100 से ज्यादा मामलों में आरोपी था.
- 29 मार्च : जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में यूपी की एसटीएफ टीम ने झारखंड की एटीएस के साथ मिलकर यूपी के कुख्यात मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को मार गिराया था.
- 10 अगस्त : गोड्डा जिले में पुलिस ने सूर्या हांसदा मुठभेड़ में मार गिराया था. इसको लेकर कई दिनों राज्य में बवाल हो रहा है. एक ओर सूर्या हांसदा के समर्थक उसे समाज सेवक बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस की रिकॉर्ड में वह एक कुख्यात अपराधी है.
- 20 सितंबर : चतरा और हजारीबाग पुलिस के लिए चुनौती बना उत्तम यादव को पुलिस ने चतरा में हुए मुठभेड़ में मारा गया था.
झारखंड के नौ जिलों में 10 प्रमुख आपराधिक गिरोह सक्रिय
झारखंड के नौ जिलों में 10 प्रमुख आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें कुल 633 अपराधी शामिल हैं. इन गिरोहों का वर्चस्व रांची, हजारीबाग, पलामू, रामगढ़, चतरा, लातेहार, गढ़वा, धनबाद और जमशेदपुर तक फैला हुआ है.
राज्य के विभिन्न जिलों में फैला संगठित अपराध एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि, झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) द्वारा हाल के महीनों में की गई ठोस कार्रवाइयों से संगठित अपराध की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आयी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment